Latest news of Haldwani | हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र (Banbhulpura police station area)में रेलवे क्रॉसिंग के पास मजार से सटे झुग्गी बस्ती में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। अचानक फैली आग ने विकराल रूप ले लिया और दो दर्जन से अधिक झुग्गियां जल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों मौके पर पर पहुंची
जानकारी के मुताबिक रेलवे क्रॉसिंग के पास चिराग अली शाह दरगाह के नजदीक झोपड़िया में शुक्रवार को आग लग गई। देखते ही देखते मंजर बेहद भयावह हो गया। कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों मौके पर पर पहुंची। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग को काबू में कर लिया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग के दस्ते के अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश (Haldwani MLA Sumit Hridayesh), सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। आग लगने के कारणों का अभी उसका पता नहीं चल पाया है।
सभी लोगों के सामान जलकर खाक
अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों के सामान जलकर खाक हो गए हैं। आग से नुकसान का आंकलन जिला प्रशासन कर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें- नशे के लिए हुए विवाद में हुई थी शफीक की हत्या