Two girls jumped into Roorkee Ganganahar| हरिद्वार के रुड़की में दो युवतियों ने गंगनहर में छलांग लगा दी। मौके पर लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए उन्हें गंगनहर से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में दो युवतियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने युवतियों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
दो लोगों ने गंगनहर में कूदकर युवती को बाहर निकाला
जानकारी के अनुसार रुड़़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती बृहस्पतिवार की शाम अपनी मां के साथ पुलिस के पास पहुंची थी। युवती ने पुलिस को बताया था कि वह एक युवक से प्यार करती है। लेकिन युवक के परिजन शादी करने से इनकार कर रहे हैं। इसी दौरान युवती की अपनी मां के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद अपनी मां से नाराज युवती कोतवाली से बाहर आ गई और गंगनहर के गणेशपुर पुल पर पहुंची। युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी। वहीं युवती को गंगनहर में डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया। इसके बाद दो लोगों ने गंगनहर में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला। हालांकि इस दौरान युवती के चेहरे पर गंभीर चोटें आ गईं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
यह भी पढ़े- देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला शुरू
सोलानी पार्क के पास से भी एक युवती ने गंगनहर में छलांग लगाई
वहीं, शुक्रवार की दोपहर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास से एक युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को छलांग लगाता देख राहगीरों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला गया। जिसके बाद युवती को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि युवती का परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।