उधमसिंह नगर: गौला नदी में डूबने से दो बच्चाें की मौत

latest news of kichha
Share Now

latest news of kichha| किच्छा। अपनी दादी के साथ घास काटने आए दो बच्चों की गौला नदी  में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को बरामद कर लिया।

पुलिस ने स्थानीय युवकों के साथ मिलकर शवाें को नदी से निकाला बाहर

बताया जा रहा है सिरौली कला निवासी अनंत (9) पुत्री हनीफ निवासी खटीमा और साद (8) पुत्र शहादत निवासी खटीमा अपनी दादी के साथ घास काटने के लिए गौला नदी के पास आए हुए थे,  इस दौरान जब दादी घास काट रही थी तो दोनों बच्चे नदी की ओर चले गए और नहाने के लिए गौला नदी में चले गए। तभी नहाने के दौरान दोनों बच्चों की डूबकर मौत हो गई।  लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी जिस पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और  स्थानीय युवकों के लगभग दो घंटे बाद बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *