Young man and girl washed away while bathing in Ganga in Rishikesh
ऋषिकेश। ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नहाते समय एक युवक व एक युवती गंगा में तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ और जल पुलिस दोनों की खोजबीन में रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
दिल्ली से आठ लोगों का ग्रुप आया था ऋषिकेश घूमने
लक्ष्मण झूला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी के अनुसार दिल्ली से आठ लोगों का ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था। ये सभी लोग लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाने गए थे। तभी गंगा में नहाने के दौरान युवक और युवती पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गए। पुलिस के अनुसार, नेहा पुत्री(29) शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश डूब गए।
यह खबर भी पढ़ें: वनाग्नि रोकने को हरकत में शासन, सभी वन कार्मिकों की छुट्टियां रद्
एसडीआरएफ की टीम चला रही सर्च अभियान
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की वहां पहुंची और उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं, एक लड़की साक्षी कुमारी(29)पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा पानी के बहाव में आने से बेहोश हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।