Big news of kashipur| मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

Murder of young man in Kashipur
Share Now

 Murder of young man in Kashipur |  उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में गुरुवार रात को एक बड़ी घटना हुई है। यहां आपसी झगड़े में युवक की हत्या कर दी . युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा काटा. विवाद ज्यादा बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद ही परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार हुए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दोनों भाईयों का दो बाइक सवारों से किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक पच्चावाला निवासी चमन किसी काम से पैदल कुंडेश्वरी मोड़ गया था. वहीं पर उसने अपने भाई आकाश को बाइक लेकर बुलाया था. आकाश अपने साथ अपने दोस्त अजय को लेकर कुंडेश्वरी मोड़ गया. इसी बीच चमन की श्यामपुरम निवासी बाइक सवार दो युवकों से किसी बात पर बहस हो गई. दोनों के बीच हुई बहस गाली गलौज तक पहुंच गई और कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी थी. वहीं, मौके पर पहुंचे आकाश और अजय ने भी चमन को बचाने का प्रयास किया. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया.

kashipur news| दूसरे पक्ष के लोगों ने आकाश पर अजय पर किया चाकू से हमला

दूसरे पक्ष के लोगों ने आकाश और अजय पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर लोगों की लग गई भीड़ देख हमलावर मौके से फरार हो गए.   लोगों ने घायल युवकों आकाश और अजय को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. अजय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

युवक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

जिसके बाद युवक की हत्या से गुस्साये परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया. सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में आकाश नाम के युवक की जान चली गई. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएग। पुलिस टीम गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *