महिलाओं व युवाओं के सशक्तिकरण से,प्रगति की ऊंचाइयों को छूता है राष्ट्र-डॉ० संजय मेहर

Share Now

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यहाँ स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में एन॰एस॰एस, कैरियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक की उपप्रबन्धक श्रीमती स्वाति सिंह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। उनके साथ ही किरन मैठानी व पीटीसी की प्रतिसार निरीक्षक निर्मला राणा,महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ॰ संजय सिंह महर, कार्यक्रम के संयोजक डॉ॰ संजय कुमार व डॉ॰ मनोज फोंदनी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के अनावरण के साथ ही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर शानदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वाति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल की माध्यम से महिलाओं को रोजगार तथा व्यवसाय की ओर प्रोत्साहित कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये कार्यशाला के संयोजक डॉ॰ संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस *एक्सेलरेट एक्शन* थीम के साथ पूरे विश्व में मनाया जा रहा है I जिसका उद्देश्य महिला अधिकार, लैंगिक समानता और सशक्तिकरण हेतु ठोस कदम उठाना है,ताकि महिलाओं को उनके अधिकार, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाते हुये विकसित भारत के सपने को साकार करने में उनकी भूमिका सुनिश्चित की जा सके।

श्रीमती किरन मैठानी ने बताया कि महिला उद्यमियों की चुनौतियों को दूर करने के लिए स्टैंड-अप इंडिया और स्टार्ट-अप हेतु महिला उद्यमिता मंच पोर्टल के माध्यम से समस्याओं का निराकरण संभव है।

पीटीसी की प्रतिसार निरीक्षक,श्रीमती निर्मला राणा ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 14 पुरुषों और महिलाओं को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में समान अधिकार प्रदान करता है I

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ॰ संजय महर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि महिलाओं एवं युवाओं को सशक्त बनाकर राष्ट्र प्रगति की ऊंचाइयों को छूने लगता है।

इसलिए महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कदम उठाने की जरूरत है इस मौके पर एन॰एस॰एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ मनोज फोंदणी, डॉ० विक्रम वर्त्वाल,वरिष्ठ प्रद्यापिका डॉ॰ सुधा रानी,अजय आदि मौजूद थे। इस मौके पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

निबंध प्रतियोगिता मे नीता रावत ने प्रथम व निर्मल कैंतुरा और सुनीता थापा ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में आयुषी ने पहला तथा सुनीता व अंशिका मोर्या ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।

 सभी प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों तथा प्राचार्य द्वारा नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किए गए I मंच का संचालन डॉ॰ जितेंद्र नौटियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *